Humnava song lyrics in Hindi from movie Hamari Adhuri Kahani (2015). This song is sung by Papon. Composed by Mithoon
and lyrics penned by Rashmi Birag. Starring Emraan Hashmi and Vidya Balan. Music label Sony Music India.
music.raag.fm/Single_Track/songs-47199-Humnava%20Song%20From%20...
Humnava Song From (Hamari Adhuri Kahani) Papon songs Humnava Song From (Hamari Adhuri Kahani) a Single Track album by Papon and has the following songs Humnava.
Lyrics of Humnava in Hindi:
हो.. आ..
हे हमनवा मुझे अपना बना ले
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
हम्म हूँ अकेला, ज़रा हाथ बढ़ा दे
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
कब से मैं दर दर फिर रहा
मुसफिर दिल को पनाह दे
तू आवारगी को मेरी आज ठहरा दे
हो सके तो थोड़ा प्यार जता दे
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
मुरझाई सी शाख पे दिल की
फूल खिलते हैं क्यों
बात गुलों की ज़िकर महक का
अच्छा लगता है क्यों
उन रंगो से तूने मिलाया
जिनसे कभी मैं मिल ना पाया
दिल करता है तेरा शुक्रिया
फिर से बहारे तू ला दे
दिल का सूना बंजर महका दे
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
हम्म हूँ अकेला, ज़रा हाथ बढ़ा दे
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
वैसे तो मौसम गुज़रे हैं ज़िन्दगी में कई
पर अब ना जाने क्यों मुझे वो
लग रहे हैं हसीं
तेरा आना पर जाना मैंने
कहीं ना कहीं ज़िंदा हूँ मैं
जीने लगा हूँ मैं अब ये फ़िज़ाएं
चेहरे को छूती हवाएं
इनकी तरह दो कदम तो बढ़ा ले
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
हो.. हम्म हूँ अकेला, ज़रा हाथ बढ़ा दे
सुखी पड़ी दिल की इस जमीं को भीगा दे
music2.raag.fm/tag-4-Hindi_Movies
Raag.fm Android App Raag.fm iPhone App Smart playlists Top 40 most played ... hindi movies punjabi movies shabad gurbani uk punjabi ghazals pop
0 Comments