Aa Bhi Jaa Tu Kahin Se lyrics in Hindi sung by Sonu Nigam featuring Amyra Dastur. Lyrics penned by Manoj Muntashir. Music composed by Jeet Gannguli. Music label T-Series.
Lyrics of Aa Bhi Jaa Tu Kahin Se in Hindi:
छुप गयीं शामें किस गली जाने
छुप गयीं शामें किस गली जाने
हो गयी तुम जुदा यूं धीरे धीरे
गिर गयीं हाथ से जैसे लकीरें
हवाएं रोज़ आते जाते
सुनाएं मुझे तेरी बातें
ये मेरे रात दिन कुछ ख़ास होते
शर्त ये है अगर तुम पास होते
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा..
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से
[आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा.. ] x ५
छुप गयीं शामें किस गली जाने
हो गयी तुम जुदा यूं धीरे धीरे
गिर गयीं हाथ से जैसे लकीरें
हवाएं रोज़ आते जाते
सुनाएं मुझे तेरी बातें
ये मेरे रात दिन कुछ ख़ास होते
शर्त ये है अगर तुम पास होते
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा..
आज भी तेरे नाम पर
जुगनू सी जलें आखें मेरी
ओ आज भी तेरी साँसों से
है लिपटी हुई सांसें मेरी
हो देख ले कुछ भी तो नहीं
बदला तेरे मेरे दरमियाँ
आ भी जा
आ भी जा तू कहीं से
आ भी जा..
जोड़ के मैंने जोड़ के
रखी हैं सभी यादें तेरी
ओ तू गयी जबसे तू गयी
सोयी ही नहीं रातें मेरी
हो जल गयीं देखो जल गयीं
तारे गिन के मेरी उंगलियाँ
आ भी जा.. ] x ५
Read more: http://www.hinditracks.in/2015/11/aa-bhi-jaa-lyrics-sonu-nigam.html#ixzz3sMrO7q9K
0 Comments